आगरा थाना बरहन पुलिस ने महिलाओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
पुलिस ने महिलाओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा आगरा थाना बरहन के गांव नगला सती में जमीनी को लेकर कई महीनों से विवाद चल रहा था ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत की जमीन पर दूसरा पक्ष अवैध कब्जा करना चाहता है लेकिन खेत वाले का कहना है कि मेरी जमीन है आज दोपहर तहसील एत्मादपुर से नायब तहसीलदार आधा दर्जन लेखपाल एक गाड़ी पीएसी खाने का फोटो मौके पर पुलिस ने अपनी व्यवस्था के चलते मिट्टी के डंपर JCB से गड्ढा करना प्रारंभ करवा दिया किसी बात पर ग्राम वासियों और पुलिस आमने-सामने आ गई और देखते ही देखते लाठीचार्ज पथराव होने लगा पुलिस ने महिलाओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा पतराम में कुछ पुलिसकर्मियों के भी चोट आ गई पुलिस की गुंडई जी ने तो हद ही पार कर दी महिलाओं के घरों पर जा जाकर उन्हें घर से निकाल निकाल कर पीटा यहां तक के गर्भवती महिलाओं को भी नहीं छोड़ा कम से कम आधा दर्जन महिलाएं पुलिस की शिकार हुई और आधा दर्जन ग्रामीण भी कायल हो गए पुलिस ने आधा दर्जन ग्रामीणों को गिरफ्तार कर लिया नट समाज की महिलाओं का आरोप है कि बहुत सालों से हम लोग रह रहे हैं और हमारा पानी इसी गड्ढे में जा रहा है लेकिन पुलिस और पैसों के बल पर यह सब काम चल रहा है पुलिस की पिटाई से आहत महिलाएं करो में कैद होकर रो रही है कोई सुनने वाला नहीं आखिरकार कब होगी ऐसे गुंडे पुलिस वालों पर कार्यवाही