आगरा एत्मादपुर राशन पर भूतों का डाका
.राशन पर भूतों का डाका , गरीब भटक रहे दाने-दाने को ….. . . . (1)मृतक व नौकरी वालों के नाम पर कार्ड .. (2) कार्ड के नाम पर गरीबों से उगाही (3) दो वर्ष का राशन डकार गया डीलर आगरा जैसे-जैसे चुनाव आते हैं लोग मन में जिज्ञासा करने लगते हैं कि अब सरकार बदलेगी और सभी गरीबों का काम होगा लेकिन सरकार किसी की भी आ जाए गरीबों के लिए ढाक के दो पात.काले कारोबारी अपने कारोबार में हमेशा जुटे रहते हैं चाहे सरकार किसी की हो योगी मोदी सरकार ने गरीबों के लिए आने वाला राशन गरीबों तक पहुंचने की बात कही लेकिन गरीब तो राशन के लिए भटक रहे परंतु भूत राशन खा रहे हैं यह कारनामा एक जगह का नहीं अनेक राशन डीलरों के यहां ऐसे ही कारनामे हर रोज सामने आते हैं तहसील एत्मादपुर की ग्राम पंचायत चौकड़ा में राशन डीलर की तानाशाही जोरों पर है राशन डीलर कार्ड धारकों को परेशान करता रहता है राशन डीलर ने सरकारी नौकरी करने वाले लोगों के कार्ड और मृतक लोगों के कार्ड पर कई सालों से शासन डकार् रहा है जब कोई राशन लेने जाता तो कह कह देता तुम्हारा कार्य कट गया है लेकिन कार्य किसी का नहीं कटा गरीब लोगों ने जब ग्राम प्रधान से शिकायत की तो लोगों की शिकायत पर लेखपाल व प्रधान पति राशन डीलर के घर राशन की जानकारी करने पहुंचे लेकिन राशन डीलर ने लेखपाल और नहीं प्रधान पति को कोई रजिस्टर नही दिखाया और न राशन से संबंधित जानकारी दी उल्टे पांव दोनों लोगों को वापस लौटना पड़ा जबकि ग्राम वासियों का कहना है कि राशन कार्ड बनवाने के नाम पर राशन डीलर ने लोगों से दो ₹200 तक लिए हैं रुपए देने वालों मै से कुछ लोगों के तो कार्ड बन कर आ गए अन्य लोग खाली हाथ हैं जानकारी करने पर प्रधान पति ने बताया कि लोगों के दुारा लगाए गए आरोप सभी सही हैं डीलर अपनी मनमानी कर रहा है पहले भी डीलर से कोटा निरस्त चुका है लेकिन फिर वापस हो गया इसी मनमानी के चलते लोग नाराज हैं रात्रि में डीलर राशन को बेचता एक और तो ऐसा है कि 22 साल पहले महिला की मौत हो चुकी है लेकिन कार्ड अभी भी जारी है दर्जनों कार्ड मृतकों के बने हुए हैं डीलर की दबंगई के चलते हर व्यक्ति सामने नहीं आता अब लोग एकत्रित होकर डीलर की शिकायत जिलाधिकारी से करेंगे लेखपाल से जानकारी की तो लेखपाल ने बताया कि डीलर ने न तो स्टॉक दिखाया और ना रजिस्टर पूछने पर आनाकानी कर कह दिया कि कहीं दूसरे गांव में रजिस्टर रखा है हम लोग वापस लौट आए दिन राशन डीलरों की मनमानी और दबंगई के मामले हर रोज सामने आ रहे हैं गरीबों का राशन राशन डीलर डकार रहे हैं अधिकारी ऐसे डीलरों पर क्यों नहीं कार्रवाई करते चोकड़ा के डीलर ने तो लाखों रुपए का राशन डकार लिया है गरीब लोगों का कहना है कि अगर हम कार्ड या राशन लेने जाते हैं तो डीलर. का पुत्र शराब पीकर गाली गलौच करता है क्योंकि शराब पीकर राशन बांटता है किसी के साथ कभी भी कोई भी अनहोनी हो सकती है शकीला पत्नी करूंआ
धर्मेंद्र पुत्र अमर सिंह जाटव
बैनी पुत्र दशहरी दिवाकर
जीतेंद्र पुत्र गीतम सिंह
रामनिवास नाई
ममता पत्नी सुनील कुमार
भूरी सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह गोमती पत्नी गेंदालाल
सभी महिला-पुरुषों का आरोप है कि राशन डीलर के पुत्र ने कार्ड के नाम पर ₹200 ₹500 ₹600 सभी से अलग अलग रुपए लिए हैं लेकिन कार्ड अभी तक नहीं बन कर आए