आगरा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह

’’मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत’’ वांछित सूचना तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश
        आगरा मुख्य विकास अधिकारी  रविन्द्र कुमार मांदड़ ने बताया है कि ’’मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत’’ प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु समस्त खण्ड विकास अधिकारी/समस्त अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका परिषद, नगरपंचायत, छावनीपरिषद एवं अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को ’’मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह’’ कार्यक्रम हेतु मलिन बस्तियों में जाकर 10-10 जोड़ों तथा नगर आयुक्त नगर निगम को 50 जोड़ों के चयन के साथ-साथ विवाह कार्यक्रम हेतु स्थल का चयन एवं बैंक खाते की सूचना जिला समाज कल्याण अधिकारी आगरा को दिनांक 15 जनवरी 2018 तक उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया था। ताकि दिनांक 29 जनवरी 2018 को प्रस्तावित विवाह कार्यक्रम किया जाना सम्भव हो सके। उन्होंने बताया है कि इन अधिकारियों द्वारा वांछित सूचना उनके एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी को उपलब्ध नहीं कराया गया है, जबकि इसके  सम्बंध में उनके द्वारा दिनांक 10 जनवरी 2018 को हुयी बैठक में भी निर्देशित किया जा चुका है। उन्होंने इन सभी अधिकारियों को पुनः निर्देशित किया है कि ’’मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत’’ वांछित सूचना पूर्ण विवरण सहित तीन दिन के अन्दर उनके एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
———

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R