आगरा थाना बरहन 4 दिन से नही लुलगे सती चूलहे

सती में 4 दिन से नहीं सुलगे.चूल्हे ……. …..आगरा थाना बरहन के नगला सती में 4 दिन पहले हुए जमीनी विवाद में पुलिस ने जिस कदर दलित महिलाओं पर अत्याचार किया उससे चारों तरफ खौफ का माहौल है पुलिस ने कई लोगों को जेल भेज दिया है छोटे-छोटे बच्चे महिलाएं घरों में कैद रह रही है बच्चे स्कूल नहीं जा रहे चार दिन से महिलाओं खाना तक नहीं खाया बच्चे महिलाएं भूखे हैं एक 70 साल की वृद्ध महिला ने तो यहां तक कह दिया कि जब तक मेरा पुत्र नहीं आएगा मैं खाना नहीं खाऊंगी बच्चे महिलाएं सदमे में है लोग गांव में जा जाकर अनेकों तरह की अफवाह फैला रहे हैं रविवार सुबह किसी ने जा कर कह दिया कि पुलिस महिलाओं को पकड़ने आ रही है जिन महिलाओं पर मुकदमा है बच्चे महिलाएं खेतों में दौड़ पड़ी और चीख पुकार मच गई सभी को डर है कि कहीं पुलिस रात या दिन में उनको उठा न  ले जाए उनके साथ मारपीट न करें कोई सुनने वाला नहीं है रो-रो कर महिलाओं बच्चों का बुरा हाल है सती में इन दिनों रिश्तेदार भी आने से मुंह मोड़ रहे हैं रिश्तेदारों को डर है कि कहीं पुलिस उनको ही न पकड़ कर ले जाए इस वजह से सती.मे रिश्तेदारों का आवागमन भी बंद है अगर रिश्तेदार आ जाते तो महिलाएं बच्चों को खाने की कोई परेशानी नहीं होती कुछ महिलाएं बच्चे बुखार दर्द से परेशान हैं लेकिन भय.के  चलते दबा तक लेने नहीं जा रहे न कोई उन्हें लाकर दे रहा पुलिस के भय के कारण हर कोई मना कर देता है कि हम दबा लेकर नहीं देंगे क्योंकि पुलिस हमें पकड़ ले जाएगी क्या पुलिस की गुंडागर्दी इतनी खौफनाक है कि लोग किसी की सहायता करने से मुंह मोड़ कर चले जा रहे हैं

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R