राज्यपाल ने किया जिलाधिकारी की लिखी पुस्तक का विमोचन

फैजाबाद 25 नवंबर जिलाधिकारी फैजाबाद डॉ अनिल कुमार पाठक द्वारा लिखित पुस्तक पारस बेला का विमोचन प्रदेश के गवर्नर राम नाईक द्वारा डॉक्टर राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय के प्रेक्षा गृह में संपन्न हुआ जिला अधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार पाठक द्वारा अपने पिता और माता की सुमित में उन्हीं के नाम से पारस बेला नामक पुस्तक का लेखन कार्य किया है जिसका प्रकाशन प्रभात प्रकाशन द्वारा किया गया है राज्यपाल श्री नायक ने फोन के इस अवसर पर जन्म स्थान का महत्व बताते हुए कहा जब लंका में रावण का अंत हो गया तो लक्ष्मण जी ने कहा यह सोने की लंका यही हम लोग तो ना रहे लेकिन वही राम ने जन्म स्थान का याद दिलाते हुए अयोध्या लौटने की बात कही थी वहीं इसी तरीके से अयोध्या में राम ने जिस तरीके से पिता की इच्छा को समझते हुए बदमाश का रास्ता अख्तियार किया उसी तरह श्रवण कुमार ने इसी क्षेत्र में माता पिता की सेवा कर अपने प्राणों का न्योछावर भी किया है उसी अयोध्या से आज हम जिलाधिकारी रहते हुए अनिल पाठक द्वारा लिखी गई उस किताब का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा यह कोई पहले ऐसे IAS PCS नहीं है जिन्होंने किताब लिखा अपने माता पिता पर अनेकों लोगों ने लिखा है लेकिन इस क्षेत्र में मैंने पहला व्यक्ति देखा है जिन्होंने अपने माता पिता के नाम को जोड़ते हुए एक नमूना पेश किया है ऐसे पुत्र के माता-पिता को आज हम श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं यह एक माध्यम ही होगा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने का अयोध्या में चल रहे रामायण मेले का समापन भी राज्यपाल श्री राम नाइक द्वारा किया गया

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R