आगरा सपा नेता ने दिया10हजार का चेक
सपा नेता ने दिया 10 हजार का चेक। । आगरा तहसील एत्मादपुर के कई गांवों में जंगली सूअरों का आतंक है जंगली सूअर कई लोगों पर हमला बोल चुके हैं आधा दर्जन लोग इन के हमले के शिकार हुए लेकिन इन घायलों को सरकारी उपचार न कोई सहायता मिली एक नंबर वार्ड से जिला पंचायत रश्मि यादव के पति दिनेश यादव ने मायादेवी पत्नी राधेश्याम चक निवासी नगला अडू खेड़ी को 10 हजार रूपये का चेक दिया है जिससे इलाज हो सके माया देवी को जंगली सूअर के काटने से उनका पैर काटना पड़ा