मध्य प्रदेश सिंगरौली नहर में डूबकर छात्रा की मौत
नहर में डूबी छात्रा अंजलि का शव 24 घंटे बाद उतराया, खूनी नहर ने ली एक और बलि
ब्यूरो रीपोट अमित कुमार मिश्रा
NTPC शक्तिनगर की खूनी नहर ने एक और बलि ले लिया बीते सोमवार की सायं नहर में डूबी छात्रा अंजलि का शव पुलिस के भारी जद्दोजहद एवं मशक्कत के बाद अंतिम छोर पर चंदावल में निकाल लिया ।
बताया जाता है कि छात्रा अंजलि ग्रीन हट लेबर कॉलोनी की रहने वाली है तथा अपनी छोटी बहन के साथ सोमवार की दोपहर लकड़ियां एवं चूल्हा जलाने के लिए कंडे उपले बीनने बटोरने रोजाना की भांति गई थी ।
घटना की खबर लगते ही सीएसपी अनिल सोनकर के निर्देश पर टीआई संतोष तिवारी सदलबल पूरी रात से जुटे हुए थे आज अंततः करीब 1:30 बजे छात्रा का शव नहर के अंतिम छोर स्थित बांध से निकाल लिया गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर मर्ग कायमी उपरांत शव को अंत्य परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेजा है।
क्षतिपूर्ति की मांग को लेकर शिवसेना का धरना
उधर गम के माहौल में डूबे मृतक परिवार के साथ शिवसेना नेताओं ने पुलिस कॉलोनी के निकट क्षतिपूर्ति दिलाने की मांग को लेकर मेन रोड पर धरना दे दिए हैं