कानपुर पति पत्नी मैं चौकी के सामने मचाया हंगामा
*चौकी बर्रा के सामने पति-पत्नि ने किया जमकर नाटक*
*चोर पति ने चौकी के सामने पी डाई- चौकी इंचार्ज ने अस्पताल में कराया भर्ती, सिपाहियो ने भरा अपनी जेब से बिल*
कानपुर नगर । बर्रा पुलिस चौकी के सामने पति-पत्नि ने आपस में ही झगड कर ऐसा नाटक किया जो देखते ही देखते हादसे में बदल गया। जहां पति पत्नि का आपसी झगडा देख लोग मजे ले रहे थे वहीं अचानक कहानी में बदलाव आया और पति ने चौकी के सामने डाई पी ली। यह देख चौकी इंचाज के हाथ-पांव फूल गये और उन्होने तत्काल पति को अस्पताल में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेजा गया।
हुआ कुछ यूं कि चौैकी के पास अचानक एक महिला चिल्लाई चोर-चोर-चोर मेरा मोबाइल लेकर भाग रहा है। ऐसे में पुलिस चौकी के सिपाही अरविन्द सिंह यादव एक्टिव हुआ और दौडकर चोर को पकड लिया। चोर नशे में था लेकिन जब पता चला की चोर कोई दूसरा नही महिला का पति ही है। बर्रा-2 की रहने वाली आकांक्षा ने बताया कि उसका पति पवन कश्यप नशेबाजी कर उसे परेशान करता है जिससे वह अपने पति से अलग रह रही है। बताया कि बर्रा-2 में सुबह उसने घर में जाकर तोड फोड की तथा सडक पर रोकर उसका मोबाइल छीन लिया और भागने लगा। जिससे पत्नि ने चोर-चोर की आवाज लगा दी और पुलिस समझी की चोर ही है। चोर पति को पकड कर उसे डांट कर चैकी इचार्ज क्षत्रजीत सिंह ने छोड दिया लेकिन थोडी ही देर बाद नशेबाज पति कही से डाई की शीशी ले आया और चौकी के सामने शोर मचाते हुए डाई पी गयी, जिसे देखकर पुलिस के हांथ-पांव फूल गय। आनन-फानन में चैकी इंचाज ने उसे पास के हास्पिटल में पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार किया गया और अस्पताल का बिल सिपाहियो ने अपनी जेब से भरा। सोचने की बात यह है कि सिपाहियो ने जो बिल भरा वह खर्च विभाग वहन करेगा या नही।