कासगंज तिरंगा यात्रा के दौरान हिंदू मुस्लिम दंगा

कासगंज यूपी के कासगंज में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के दिन तिरंगा वाहन रैली के दौरान वंदेमातरम को लेकर हिन्दू मुस्लिम समुदाय आमने सामने आ गए। दोनों समुदाय के बीच तीखी झड़प ने साम्प्रदायिकता का रूप ले लिया। दोनों समुदाय की ओर से पथराव फायरिंग और वाहनों में जबरदस्त तरीके से तोड़फोड़ की गई इस घटना से कासगंज छावनी में तब्दील हो चुका है और कर्फ्यू जैसे हालात नजर आ रहे हैं। घटना पर पूरे जिले की पुलिस व आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए कासगंज को छावनी में तब्दील कर दिया गया है एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत की खबर भी आ रही है पूरी घटना की जानकारी डीजीपी पल पल ले रहे हैं पुलिस जांच में जुट गई है किस किस कारण यह घटना हुई

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R