आगरा भारत माता के आगे मांगी अमन चैन की दुआ

आगरा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर दीवानी चौराहे स्थित भारत माता की मूर्ति के सामने गुल चमन शेरवानी ने देश के लिए अमन चैन के लिए नमाज अदा की और देश में भाईचारा बनाने की अपील की गुलचमन शेरवानी अपनी शादी के बारे में चर्चा में आए तक चर्चा में है वंदे मातरम यूथ विग्रेड नेशनल प्रमुख गुलचमन शेरवानी अपने परिवार के साथ हर साल इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस पर दिवानी चौराहा स्थित सारा माता की प्रतिमा पर शुकराते की दो रक़त नमाज अदा की और गुलचमन शेरवानी ने देश में अमन चेन, भाईचारा, देश में खुशाशिला और देश की तरक्की के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गुलचमन शेरवानी की शादी के लिए वंदे मातरम् की धुन और हाथ मे तिरंगा झंडा ले हुआ था

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R