कासगंज अंतिम संस्कार के बाद बवाल
कासगंज 26 जनवरी को तिरंगा यात्रा के दौरान हुए हिंदू मुस्लिम दंगे की आग थमने का नाम नहीं ले रही कल से ही कासगंज में कल्फू लगा दिया गया था युवक की मौत से पूरे जिले में आग भड़क गई कई जिलों का कोर्स तैनात किया गया कई कंपनी पीएसी व अन्य पुलिस वन जिले में लगाया गया युवक का अंतिम संस्कार आज किया गया अंतिम संस्कार के बाद फिर से हिंसा भड़क गई
पेट्रोल पम्प के पास कई बसें फूंकी गई
कई दुकानों में भयंकर आगजनी हुई
कर्फ्यू के बावजूद कासगंज में हिंसा जारी रही
जिले की पुलिस कासगंज में नाकाम
कई आईपीएस अफसर भी कासगंज भेजे गए
हिंसा, आगजनी का कासगंज में भयंकर तांडव कुआं लेकिन डीजीपी आज मौके पर नहीं पहुंचे इस घटना ने यूपी को हिलाकर रख दिया वहीं विपक्षी पार्टी बीजेपी पर निशाना साधने लगी सूत्रों की माने तो अभी अभी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आलाधिकारियों की लखनऊ में बैठक बुलाई है और दोषी अफसरों पर कार्यवाही की जा सकती है वह दंगाइयों से निपटने के लिए हर प्रकार के आदेश जारी किए गए हैं