उन्नाव शहीद को नम आंखों ने दी अंतिम विदाई

उन्नाव 

* नम आँखों से दी अरविंद विमल को अंतिम विदाई *

अनंव.जांप उन्नाव का लाल पश्चिम बंगाल कूच विहार में बुधवार को नक्सली हमले में बीएसएफ की जवान शहीद हुआ।
जानकारी के अनुसार शहीद जवान अरविन्द विमल बुधवार रात 2 बजे खाना खाकर ड्यूटी पर जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में पहले से घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने उन पर हमला कर दिया।
जिसमें वह शहीद हो गया जवान अरविन्द हेडकंस्टेबल की पद पर कामरत थे जवान के शहीद होने का खबर मिलने के लिए ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है। अगले महीने होने वाली था शादी
आसीन थाना क्षेत्र के शहीद जवान अरविंद विमल 26 साल के बेटे सुरेश विमल रसुलाबाद उन्नाव के रहने वाले थे
अरविंद के 5 भाइयों में तीसरे नंबर पर थे जिसमें से 2 की शादी हुई थी, जबकि शहीद जवान की शादी में अगले महीने होने वाला था।
वर्ष 2011 में वे बीएसएफ में भर्ती थे और तातकाल में पश्चिम बंगाल का कूच विहार मेकैडेस्टेबल के पद पर कार्यरत थे।
बुधवार रात 2 बजे खाना खाने के बाद वह ड्यूटी पर जा रहा है बीच में नक्सलियों ने उन पर हमला कर और मुठभेद में अरविंद शहीद हो गए
देर रात जब गशर्त पर निकल गश्ती दल की निगाह उन पर पड़ी तो देखा कि अरविंद को गोली लगी थी और वह शहीद हो गए थे।
प्रभारी मंत्री रमा पति रजनी के परिवार ने ढेंढस बन्धाया
अंतिम यात्रा मे जवान के पार्थिव शरीर को कण्ढ दे रही है जिले के बंगरमौ विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और सदर विधायक पंकज गुप्ता।

पूर्व सांसद अनन्ना अन्नू टंडन ने पुष्प गुप्छ चढ़ाकर नममन किया।
वही अंतिम यात्रा मे एसपी प्रवक्ता और एम एल सी सुनील यादव, अजन्द्र अवस्थि, ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह, नगर पंचायत नवाब गंज अध्यक्ष, दिलीप लस्कारी और अन्य लोग मौजूद हैं।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R