कासगंज SP सिटी को हटाया मृतक के परिजनों को 20 लाख का चेक

*कासगंज हिंसा: हटाए गए एसपी, मृतक चंदन के पिता  को दिया 20 लाख का चेक*
कासगंज, 29 जनवरी
कासगंज हिंसा मामले में सरकार ने एसपी सुनील कुमार सिंह को हटा दिया है। उनकी जगह पीयूष श्रीवास्तव नए एसपी होंगे। वहीं कासगंज में हुई हिंसा के बाद अब स्थिति तेजी से सामान्य हो रही है। बाजार खुलने लगे हैं। लोगों की आवाजाही बढ़ी है, हालांकि एहतियात के तौर पर कस्बे में सुरक्षाबल कड़ी चौकसी रहे हैं। उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर हिंसा में जान गंवा देने वाले चंदन गुप्ता के घर पहुंचकर उनके परिजनों को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने आज बीस लाख रुपये का चेक सौंपा। मौके पर मौजूद विधायक देवेंद्र सिंह ने चंदन के पिता को 1 लाख रुपये का नकद दिया।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R