गौतमबुद्धनगर बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ कार्यक्रम आयोजित

 बेटी बचाओ बेटी पढ़ा विधिक साक्षरता शिविर * के आयोजन
नलसा और उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और विधिक सेवा प्राधिकरण के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है * विधिक जागरूकता शिविर आयोजन कॉलेज ऑफ एजुकेशन बालिका डिग्री कॉलेज कस्बा बिलासपुर * गौ.बु.नगर के प्रांगण में हुआ जनाधार न्यायाधीश / अध्यक्ष, ज सभी विधार्थियों के अधिकारों के बारे में नि: शुल्क शिक्षा उपलब्ध कराई गई कराई।
“बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” पर आयोजित जागरुकता कार्यक्रम में 1.बच्चों को प्राप्त शिक्षा का अधिकार 2.भ्रुण हत्या से बचाव के संबंध में 3.सविधान में प्राप्त समता अधिकारों 4. संरक्षा अधिकार आदि संबंध में जानकारी उपलब्ध करायी गई जिसमें * जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव नीलू मेनवाल जी *, सदर * तहशीदार जीत राय *, बिलासपुर शहर के चेयरमैन मो साबर अली, कॉलेज के सचिव एससी। भारद्वाज, श्री भोलानाथ कुसवा ई। ओ बिलासपुर एवे * पैनल अधिवक्तागण आदित्य भाटी (एडवॉकेट), अफरोज खान * इत्यादि गणमान्य लोग मौजूद हैं

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R