फिरोजाबाद थाना मटसैना पुलिस का जुआ अड्डे पर छापा जुआरी गिरफ्तार
*ब्रेकिंग न्यूज*
*मटसैना एसओ सुनील भारद्वाज की बड़ी कार्यवाही*
*लुहारी क्षेत्र से पकड़े कई जुआरी-काफी रकम भी बरामद*
*सपा के समय से चला आ रहा जुआ माफिया हरवीर सिंह गुर्जर भी दबोचा-कार्यवाही जारी*
फ़िरोज़ाबाद थाना मटसैना क्षेत्र में कई सालों से जुआ के अध्यक्ष चल रहे थे लेकिन कोई भी अधिकारी उन्नाव की तरफ नजर भी नहीं डालता था सूत्रों की माने तो जी अड्डे सपा सरकार से ही चले आ रहे हैं और इसमें किसी सत्ताधारी का हाथ होने के कारण इन पर अधिकारियों ने कोई कार्यवाही नहीं की लेकिन सत्ता बदलने के बाद धीरे धीरे इन जुआरियों पर शिकंजा कसने का काम शुरू हुआ-एसएसपी डॉ मनोज कुमार के कड़े निर्देश के बाद जुए पर लगाम लगाने के क्रम में थाना मटसैना एसओ सुनील भारद्वाज ने देर सायं मुखबिर की सूचना पर लुहारी क्षेत्र में दबिश देकर काफी संख्या में जुआरी मौके से पकड़ लिए। जुए के फड़ से काफी नगद रुपया भी मिला है। साथ ही सपा सरकार के समय से चला आ रहा जुआ माफिया हरवीर सिंह गुर्जर को भी दबोच लिया है। ये जानकारी मटसैना एसओ सुनील भारद्वाज ने बताया अभी जुआरियों के खिलाफ कार्यवाही जारी है-