युग पुरुष स्वामी टेऊराम महाराज की जीवनी चरित्र पर आधारित फिल्म देख सिंधी समाज साई के अनुयाई हुए मंत्रमुग्ध
आगरा केदार नगर शाहगंज पर चल रहे स्वामी टेऊराम महाराज जी के 30 वे वार्षिक उत्सव के दूसरे दिन प्रेम प्रकाशी सतगुरु स्वामी टेऊराम आश्रम विशाल दरबार हाल में हुए सत्संग भजन के साथ अनेकों धार्मिक आयोजन दरबार की मुख्य सेविका दीदी भगवंती साजनानी ने बताया आज हमारे आचार्य सद्गुरु स्वामी टेऊराम महाराज जी योग पुरुष इसके बारे में हम बचपन से परिवार बुजर्गों से सुनते आ रहे हैं वह सपना आज साक्षात् पूरा हुआ साई के अनुयाई का भाग जागा फिल्म देखने का सौभाग्य प्राप्त साक्षात अमरापुर दरबार के दर्शन साई की कृपा बरस रही थी जीवन चरित्र को अपने माता-पिता उनके भाई सारे लोगों को उनके अगेंस्ट थे लेकिन गुरु महाराज जी के चमत्कार को देखते हुए उनके आगे नतमस्तक हुए गुरमुख जब जगत में आते हैं और हमारे कष्टों के निवारण के लिए आते है जब मालिक स्वरूप परमात्मा धरती पर आते हैं तो भक्तो के कष्टों को दूर करने के लिए आते है मनुष्य को जीवन सफल करना तो मालिक का सिमरन करना चाहिए यह आज हमने इस फिल्म से ज्ञान लिया है पल नहीं प्रातः काल नहीं संध्या नहीं प्रतिपल ईश्वर का सिमरन करना और उसे प्रभु के बने हुए इस जीवन को सफल बनाना हमारा एक ही उद्देश्य होना चाहिए पूरे देश-विदेश में सिंधी समाज को पिक्चर दिखाने पर मुंबई से आए रंगानी परिवार कमल कविता प्रोड्यूसर वह उनकी माताजी का आश्रम की तरफ से सम्मान किया गया फिल्म समापन पर दीदी भगवंती द्वारा सत्संग की अमरतवर्षा आरती पश्चात प्रसादी भंडारे का प्रसाद मिष्ठान वितरण किया गया मुख्य रूप से दीदी भगवंती साजनानी,निर्मला लालवानी, चांदनी भोजवानी, इंदू मोहनानी, पूजा लालवानी, भावना, सीमा, जानकी, लीलू ,रेखा , तुलसा, कशिश, रोशनी, पूजा
साजनानी,रेनू, संजना, मंजू,सुनीता,वंदना साजनानी,कोमल,वर्षा आदि