मध्य प्रदेश विद्यालय द्वारा किया सरस्वती विसर्जन

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भुईमाड के द्वारा धूम धाम से किया गया सरस्वती विर्सजन

ब्यूरो  रिपोर्ट अमित कुमार मिश्रा

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भुईमाड के बच्चों द्वारा बड़े ही धूम धाम से किया गया सरस्वती विर्सजन इस मौके पर सबसे पहले बच्चों द्वारा माँ सरस्वती जी का आरती किया, आरती के बाद बच्चों द्वारा सरस्वती जी का झाँकी सज़ा कर भुईमाड चौहरा होते हुए थाना भुईमाड के बाजू में बने देवरी बाँध में मूर्ति विर्सजन किया गया उसके बाद सभी बच्चों ने बिघालय पहुंच कर बैण्ड बाजा के साथ बच्चों ने खूब नाचा ,नाचने के बाद बच्चों ने प्रसाद खाया, प्रसाद खाने सभी बच्चों अपने अपने घर चले गए
इस कार्यक्रम में थाना प्रभारी भुईमाड की भी सुरक्षा नजर आया
यह सारा कार्यक्रम अतिथि शिश्नक शुक्रपाल सिंह, मजेंश जी के नेतृत्व मे किया गया

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R