उन्नाव भाजपा ने लिया बेरोजगारी मुक्त भारत बनाने का संकल्प
भाजपा ने लिया बेरोजगारी मुक्त विकसित भारत बनाने का संकल्प
सफीपुर उन्नाव भा जा पा ने बेरोज गारी मुक्त विकसित भारत बनाने का लिया स्कलम्प क्षेत्र के ग्राम सकहन राज पुतान में बांगरमऊ विधायक कुलदीप सिंह सेंगर व सफीपुर विधायक बम्बा लाल दिवाकर ने श्री बाला जी महाराज इंटरप्राइजेज अधीकृत पेप्सी एजेंसी प्रतिष्ठान का उद्घाटन किया और कहा कि मोदी और योगी सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि भाजपा ने प्रदेश समेत भारत को बेरोजगार मुक्त विकासित भारत बनाने का संकल्प लिया है । विधायक द्वै ने कहा कि भाजपा सरकार हर जाती के व्यक्ति को अपने साथ लेकर चलती हैं किसी के साथ कोई भी भेद भाव नही करती हैं किसानों गरीबो मजदूरों व्यापारियो सहित सभी के हितों की योजनाओं का संचालन मोदी और योगी सरकार कर रही है ।
इस मौके पर दोनों विधायको समेत पेप्सी कम्पनी के एएसएम वैभव पाण्डेय ने प्रतिष्ठान के संचालक धर्मेन्द्र कुमार सिंह को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।
इस मौके पर हिन्दू जागरण मंच के प्रान्तीय मंत्री विमल द्विवेदी अधीकृत जिला डिस्टिवयूटर दिलीप कुमार गुड्डू मिश्रा भाजपा नेता ज्ञानेन्द्र कुमार शुक्ला सभाध्यक्ष देवीप्रसाद गुप्ता मण्डल अध्यक्ष सतगुरु प्रकाश मिश्रा जिला कार्य समिति सदस्य संतोष मिश्रा भाजपा नेता सौरभ भाजपेई राजा बेटा विक्रम सिंह ठाकुर शशिकांत दीपू मिश्रा पुत्तीलाल कुरील रमेश रावत ब्लाक प्रधान संघ अध्यक्ष सिद्धनाथ मिश्रा प्रधान राघवेन्द्र सिंह रामखेलावन मनोजी सिंह गोलू दीक्षित राजू सिंह चौहान प्रांशू गौड़ राही सोनू प्रमोद महेंद्र मतसेन्द्र गौड़ मोनू तिवारी अवधेश सिंह फौजी गोपाल डॉ राजेश विमल विश्वकर्मा रानू सिंह रामकिशोर त्रिवेदी वीपी सिंह सेंगर सरोज मिश्रा बउवा गुप्ता पीसीओ अभिषेक देवकीनंदन सैनी आजाद राकेश मिश्रा हरिपाल सिंह आदि लोग मौजूद थे ।