मुरादाबाद दरोगा की देखरेख में चलता है अय्याशी का अड्डा

 दरोगा की देखरेख में चलता है अयाशी का अड्डा चौकी जयंतीपुर बनी जिस्मफरोसी के दलालों का अड्डा *

* (उच्च अधिकारियों के आदेशों को ताक पर रखकर चौकी प्रभारी जयंतीपुर कर रहे हैं अपने मन मुताबिक काम) *
और बाईबिट की मोटी रकम लेकर अपनी जेब गर्म करके इनहे संरक्षण दी जा रही है और योगी राज में उच्च अधिकारियों के आदेशों को ताक पर रखकर अपनी मर्जी के मुताबिक अपने चौकी के क्षेत्र में जिस्म फरोसी के धंधे खुलेआम चलवा रहे हैं सूत्रों से पता चला है यह धंधे इतने बढ़ गए हैं इन व्यवसायों के चलने के लिए आने पर नाबालिग बच्चों को भी देखा जा सकता है और शहर के गरीब महिलाओं को इस कारोबार में धक्का दे रहा है मुरादाबाद शहर के उच्च अधिकारियों के आदेशों के बावजूद चौकी प्रभारी जयंतीपुर की कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है और खुलेआम इस कारोबार को संरक्षण दे रहा है और पूर्व में इसके कई समाचारपत्रों में खबरें भी छापी गई हैं लेकिन अभी तक इस जिस्म फरोसी इस धंधे पर कोई अंकुश नहीं लग रहा है अब यह पुलिस प्रशासन का लापरवाही या मिली भगत यह तो आने वाला समय ही बताएगा जनता का जप पर चर्चा है ं पुलिस हमसाज है और पूर्व में एक महिला आईपीएस सुजाता सिंह ने इस धंधे को नस्तोनाबूद कर दिया था लेकिन उनके जातियों में ही कारोबार को बढ़ावा देने के लिए चौकी इन्चार्ज जयंतीपुर पर किसी उच्च अधिकारी की अभी तक निगह नहीं है क्या ऐसा ही हो रहा है हमारे पुलिस प्रशासन का बहिष्कार क्या नाबालिग बच्चे रहेंगे जिस्म फरोसी के धन का शिकार क्या गरीब महिलाएं यूं ही अपना जीस्म इन दलालों का हाथ बेचते रहेंगी इसका इतना मोटा पैसा उन महिलाओं को नहीं मिलना चाहिए मोटा पैसा उन महिलाएं को संरक्षण देने वाले दलालो व चौकी इंचार्ज जयंतीपुर को मिलता है जिसमें बिके महिलाओं का जिन्दगी खराब हो गरीब परिवार के नाबालिग बच्चो की
* (जेब भरे दरोगा जी के) *

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R