मध्य प्रदेश सीधी 5 किलो गांजे के साथ एक गिरफ्तार

5 किलो गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार

ब्यूरो रिपोर्ट अमित कुमार मिश्रा

मध्य प्रदेश सीधी बिना नम्बर की टीबीएस बिक्टर कम्पनी के बाइक से कर रहे थे गाजा का परिवहन, बहरी पुलिस ने दबोचा
सीधी। बहरी थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे फोर लाइन रोड टेक्नोयूनिक के पास सिंगरौली रोड मे 5 किलों गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।
बताया गया कि जियावन थाना अंतर्गत कटौली गांव निवासी चित्रसेन उर्फ मंजू बंसल पिता गौरी शंकर बंसल 25 बर्ष बिना नम्बर की बाइक से 5 किलो गांजा लेकर अमिलिया मार्ग से वापस सिंगरौली जिले के कटौली आ रहा था।
बहरी थाना प्रभारी आर पी त्रिपाठी को मुखबिरों से जानकारी होने पर सिंगरौली नेशनल हाईवे फोर लाइन रोड टेक्नोयूनिक केे पास आरोपी को खड़ा कराकर चेकिंग की गई। जहां से गांजा बरामद किया गया। जब्त किए गए गांजा की कीमत 25 हजार रुपए बताई गई। जहाँआरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 बी के तहत कार्रवाई की गई।

कार्यवाही मे ये रहे शामिल:-प्रधान आरक्षक अविनेश चौधरी आरक्षक विकास तिवारी, विपिन,संजीव सिंह, सुभाष पांडेय, नवीन द्विवेदी रहे।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R