गाजियाबाद उत्तर प्रदेश बनेगा सर्वोत्तम प्रदेश केशव प्रसाद मौर्य

, उत्तर प्रदेश बनेगा  सर्वोतम प्रदेश केशव
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ।
गाजियाबाद  गाजियाबाद में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा लो0नि0वि0 के तीन सड़कों  लागत रूपये 68 लाख का शिलान्यास तथा 36 सड़कों का कार्य जिनकी लागत रूपये 31 करोड है, का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का संकल्प है कि उत्तर प्रदेश का सर्वागीण विकास हो। जिसके लिए  मुख्यमंत्री योगी जी के नेतृत्व में सरकार अग्रसर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का प्रयास है कि विकास का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुँचे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य उत्तर प्रदेश को देश में
सर्वश्रेष्ठ बनाना है।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने सरकार के विकास
कार्यो का उल्लेख  करते हुए बताया कि 109 राज्य मार्गो को राष्ट्रीय राज्य मार्ग बनाया जा रहा है। मुख्य मंत्री के नेतृत्व में सरकार अमेरिका से अच्छी सड़कें बनाने जा रही है। उत्तर प्रदेश के अन्दर नवीनतम तकनीक के साथ सड़क निर्माण का कार्य कराया जायेगा। जिससे पहले जो सड़क केवल पाॅच वर्ष तक चलती थी अब उसकी अवधि बढकर 25 वर्ष हो जायेगी।
उन्होंने कहा कि कुछ कार्य ऐसे होते हैं जिन पर राजनीति नही होनी  चाहिए। विकास के कार्यो मे विवाद नही होना चाहिए। प्रदेश के नागरिक होने के नाते हर नागरिक का कर्तव्य है कि उत्तर प्रदेश को देश के सर्वोतम प्रदेश मे विकसित करने में सहयोग देना चाहिए। इस उपलक्ष्य पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने घोषणा करते हुए बताया कि तीन अन्य कार्य केन्द्रीय मार्ग निधि के अन्तर्गत स्वीकृत किये गये हैं। जिसमें सौंदा-डिडौली-काकड़ा-सलेमाबाद-झाल-रेवडी-रेवडी मार्ग के चैडीकरण एवं सुदृढीकरण का कार्य जिसकी लगात 2016. 20 लाख, दुहाई भिक्कनपुर-भदौली-मनौली-हुसैनपुर-रेवडी-रेवडी मार्ग चैडीकरण एवं सुदृढीकरण का कार्य जिसकी लगात 1912.74 लाख तथा रा0मा0-58 से शाहपुर-भोवापुर-मोरटी-हिन्डन पुस्ता पाइप लाइन मार्ग के चैडीकरण एवं सुदृढीकरण का कार्य जिसकी लगात 1960.15 लाख जिनकी स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त दो कार्य इन्टर स्टेट कनेक्टिविटी तथा एक कार्य राज्य योजना के अन्तर्गत स्वीकृति करने का निर्णय लिया गया है। जिसमें मोहननगर-लोनी-वजीराबाद मार्ग जिसकी लागत रूपये 7205.00 लाख , दिल्ली-मेरठ मार्ग जिसकी लागत रूपये
11968.93 लाख तथा दिल्ली-बरेली-लखनऊ मार्ग जिसकी लागत 1176.00लाख है शामिल है।
इस अवसर पर डा0 सत्यपाल सिंह राज्यमंत्री मानव
संसाधन भारत सरकार ने कहा कि उत्तर प्रदेश को भय मुक्त,भेदभाव मुक्त तथा सबका साथ सबका विकास की नीतियों से जाना जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस भी जनपद, प्रदेश व देश मे सड़कें अच्छी होती है वहाॅ हर क्षेत्र में खुशहाली व प्रगति होती है। इस अवसर पर राज्यमंत्री खाद्य एवं रसद अतुल गर्ग, महापौर आशा शर्मा विधायक अजीतपाल त्यागी, विधायक सुनील शर्मा, विधायक डा0 मंजू शिवाच, आदि उपस्थित

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R