उन्नाव राष्ट्रीय पक्षी मोर की हत्या एक गिरफ्तार

उन्नाव राष्ट्रीय पक्षी मोर की हत्या एक गिरफ्तार
फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के एक गांव में राष्ट्रीय पक्षी मोर की शिकारियों ने हत्या कर दी। हत्या के बाद गांव वालों ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया ।बताते हैं कि उसके साथ दो साथी और थे जो भाग जाने में सफल रहे।

थाना क्षेत्र के ग्राम शेरपुर अछिरछा के मजरा डाल खेड़ा में कुछ शिकारी  गांव के पास पहुंचे और वहां राष्ट्रीय पक्षी मोर एक पेड़ पर बैठा देख शिकारियों ने गुलेल से मोर मार गिराया फिर उसे धारदार हथियार से काट दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। ग्रामीण मोर की चिल्लाने की आवाज सुनकर दौड़े तो देखा कि शिकारी मोर मार रहे हैं । ग्रमीणों
मशक्कत के बाद तीन किलोमीटर दूर एक शिकारी को पकड़ और दो शिकारी भागने में सफल रहे।क्षेत्र पंचाय सदस्य कुलदीप राठौर की सूचना पर सौ नंबर पुलिस मौके पर पहुंची साथ में थाना पुलिस भी मौके पर गयी। पकड़े गए शिकारी को पुलिस ने अपनी हिरासत में लेलिया और पक्षी के शव को कब्जे में लेकर बन विभाग अधिकारी एसपी सिंह को सूचना दी ।सूचना पर पहुंचे बन विभाग अधिकारी नें थाना पुलिस को तहरीर दी।जिसके आधार पर पशु चिकित्सक डॉ संजय ने पोस्टमार्टम किया। पकड़े गए अभियुक्त का नाम अर्सलाम उर्फ गोलू पुत्र शमसुद्दीन निवासी कस्बा फतेहपुर चौरासी बताया जाता है ।उसके पिता समाजवादी पार्टी के नगर के वरिष्ठ पदाधिकारी हैं।
ग्राम प्रधान कौशल कुमार ने बताया यह शिकारी अक्सर गांव के आसपास घुमा करते हैं और पक्षियों का बध करते रहते हैं। ग्रामीणों के विरोध करने पर वो ग्रामीणों से झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं ।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R