मिर्जापुर नकली नोट छापने वाले दो गिरफ्तार

मिर्जापुर  नकली नोट बनाने वाले दो गिरफ्तार नोटबंदी के बाद  नकली नोटों का चलन  काफी तेज हो गया है  लोग  नकली नोटों को बाजारों में  खेत रहे हैं देश में नकली नोटों  की खेप कहां से आती है  कहां से नहीं  इसका अभी तक पता नहीं लग चुका है  लेकिन  कई बार  नकली नोट  वह छापने वाले गिरफ्तार हुए हैं मिर्जापुर  जिले में  बहुत दिनों से पुलिस को सूचना मिल रही थी के  एक ही स्थान पर नकली नोटों की छपाई होती है पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर  छापेमार कार्रवाई  की तो थाना लालगंज में नकली नोटों की छपाई करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार सौ-सौ के 354 नकली नोट बरामद… थानाध्यक्ष लालगंज व स्वाट टीम के संयुक्त प्रयास से मिली सफलता पाई  पुलिस  अब  उन लोगों की तलाश कर रही है क्या  नकली नोट कौन-कौन व्यक्ति  इन लोगों से  चलाने के लिए ले गया है 

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R