मध्य प्रदेश सिंगरौली लाखों के गांजा हेरोइन के साथ दो गिरफ्तार

एक ग्राम हीरोइन 2 किलो 200 ग्राम गाजा के साथ दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ब्यूरो  रिपोर्ट अमित कुमार मिश्रा

सिंगरौली- पुलिस अधीक्षक विनीत जैन के निर्देश थाना प्रभारी विंध्यनगर संतोष तिवारी के मार्गदर्शन में जयंत चौकी पुलिस ने घेराबंदी करके अभिषेक सिंह उर्फ रिशु सिंह चौहान तथा रमेश उर्फ कल्लू बंसल को ऑटो सहित किया गिरफ्तार तलाशी लेने पर इनके पास से 2 किलो 200 ग्राम मादक पदार्थ गांजा व 1 ग्राम हीरोइन हुआ बरामद जिसकी कीमत 328000 बताई जा रही है।
दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा8/20बी.21 एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई कार्रवाई।
इस कार्रवाई में जयंत चौकी प्रभारी महेंद्र सिंह, सउनि एनपी तिवारी,प्रआ0 राजेश मिश्रा, अजीत सिंह,जिवेंद्र मिश्रा, दीपक सिंह आरक्षक आनंद पटेल, राम गोविंद तिवारी, कमल जागीदार, प्रकाश सिंह, दशरथ मांझी, दीपक सिंह की अहम भूमिका रही।*

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R