दिल्ली विजय विहार में गोली मारकर 11 लाख की लूट
दिल्ली के विजय विहार में गोली मारकर एजेंट से 11 लाख की लूट
राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौंसले बुलंद है जहां बदमाश चुस्त है और पुलिस सुस्त है। दिल्ली में लगातर लूट, हत्या डकैती जैसी वारदातों में इजाफा हो रहा है। ताज़ा मामला रोहिणी जिले के विजय विहार इलाके का है जहां शनिवार शाम एक केश कलेक्शन एजेंट को गोलीमार कर बाइक सवार बदमाशो ने 11 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया और बेखोफ अंदाज में मोके से फरार हो गए।बरहाल पुलोस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
ये है दिल्ली का विजय विहार इलाका जहाँ शनिवार शाम को बाइक पर आए 3 बदमाशो ने कलेक्शन कंपनी की इस कैश में पैसे ले जाते समय कंपनी के कर्मचारी को गोली मारकर घायल कर दिया और करीब 11 लाख रुपये लेकर फरार फरार हो गए। लूटपाट की ये वारदात किसी फिल्मी सीन से कम नही थी। सरेआम हुई इस लूट की वारदात और गोलियों की तड़तड़ाहट से आसपास का पूरा इलाका गूंज उठा। और मौकाए वारदात पर काफी भीड़ भी एकत्र हो गयी। जिसके बाद तुरंत पुलोस को सूचना दी गयी। और मौके पर पहुँची। टैब तक घायल को अस्पताल ले जाया जा चुका था। फिल्मी स्टाइल में हुई लूट की ये वारदात विजय विहार थाने से करीब 400 मीटर की दूरी पर हुई। मोके पर ज्याजा लेने के लिए जिले के एडिशनल डीसीपी भी पहुँचे, और वारदात के विषय मे पूछने पर कैमरे से बचते नज़र आऐ
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस भीड़भाड़ वाले इलाके में गुनाह के सबूत तलास रही है सिस्को कंपनी की इसी इको वैन में ड्राइवर, कलेशन एजेंट,ओर गन मैन मौजूद थे ओर रिठाला गांव के नजदीक महाराणा प्रताप स्कूल के पास पारस मिल्क सेंटर से रुपये लेकर जैसे ही दिनेश नाम का कलेशन एजेंट केश लेकर इस इको गाड़ी की तरफ बढ़ा घात लगाए बाइक सवार बदमाशो ने उसे गोली मार दी।और तकरीबन 11 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए घायल दिनेश को रोहिणी के बाबा साहेब अंबेडकर हॉस्पिटल मे दाख़िल कराया है जंहा उसका उपचार जारी है वही पुलिस आसपास के सीसीटीवी भी चेक कर रही ह
केश लेने आई वेन में एक गनमैन सुरक्षाकर्मी भी था। ये है वो गनमैन जो बंदूक लिए वैन के पास खड़ा है जब हमने इससे वारदात के बारे में जाने की कोशिश की तो वो कैमरे पर शायद पुलिस के डर से नही बोल पाया। वारदात के समय वेन के अंदर ही बैठा था, और जैसे ही उसने गोली की आवाज़ सुनी बाहर आया लेकिन तब तक बदमाश हवाई फायर कर कैश लेकर वहां से फरार हो गए थे। इसी वजह से गनमैन को भी कोई मौका नहीं मिला कि वो जवाबी कारवाही में उनपर गोली ही चला सके। वारदात के बाद कलेक्शन कंपनी के अधिकारी भी मौके पर आ पहुँचे।
फिलहाल घायल कलेक्शन कर्मचारी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। और विजय विहार थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस मौकाए वारदात के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल कर वारदात की तफ्तीश में जुट गई है। लेकिन इस सरेआम हुई डकैती की इस वारदात ने साफ कर दिया है, राजधानी में अप्रदियों के हौंसले किस कदर बुलंद है। जिन्हें न तो पुलिस का कोई ख़ौफ़ है और न ही कानून का कोई डर।नही