उन्नाव आग से लाखों का सामान जलकर खाक

आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक उन्नाव ेफतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के एक गाँव में फूस के बने बंगलो में लगी आग से दो परिवारों की गृहस्थी जलकर राख हो गयी,जिससे लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव दर्शन खेड़ा मजरा भड़सर नौशहरा में आज सुबह रामकुमार पाल के फूस के बने बंगले में अचानक आग लग गयी जिससे पड़ोसी दर्शन पाल का भी फूस का बंगला जल गया जलती हुई आग ग्रामीणों ने देखी तो दौड़कर आग बुझाने की कोशिश की, जब तक आग पर काबू पाते तब तक लाखों रुपए का नुकसान हो चुका था, दर्शन पाल बताते हैं कि घर की गृहस्तीतो जल ही गयी और पचास हजार रुपये नगद भोइ जल कर खाक हो गये, वहीं रामकुमार का गेहूं, चावल, बाजरा इत्यादि खाने की वस्तुएं बंगले के नीचे रखी थी वह सारी जल गयी। जबकि ट्रैक्टर ट्राली और थ्रेसर जलते-जलते बच गया। एक पानी वाला इंजन जल गया कुछ पशु भी बंधे हुए थे जो ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बचाया जा सका।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R