मथुरा मुठभेड़ में 12 हजार का इनामी लुटेरा गिरफ्तार
मथुरा, इनामी लुटेरा 12000 का पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार पुलिस कप्तान के निर्देशों के बाद एवं पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्र अधिकारी सदर मथुरा के निकट पर्यावरण में लूट की लगातार बढ़ रही घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सुबोध कुमार सिंह मय उप निरीक्षक राजीव कुमार,विपिन कुमार गौतम पाविंद्र कुमार मय हमराह कर्मचारी गढ़ के वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर नगला राम ताल से गरुड़ गोविंद मंदिर की ओर जाने वाली सड़क पुलिया से बॉम्बे के किनारे अभियुक्त।
1- योगेश उर्फ योगेंद्र पुत्र बनवारी लाल निवासी देवसेरस थाना गोवर्धन जनपद मथुरा – 12000 इनामी
2- अनिल पुत्र स्वर्गीय वीरी सिंह निवासी नगला सुरीर थाना वृंदावन जनपद मथुरा
को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया अभियुक्तगण उपरोक्त ने पूछताछ पर बताया कि दिनांक 27.01.18 को छटीकरा पुल से थोड़ा आगे NH 2 पर मनोज कुमार पुत्र हरिशंकर निवासी ग्राम अल्हैपुर थाना वृंदावन जनपद मथुरा से लूट की थी