गौतमबुनगर अवैध शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

गौतम बुद्ध नगर◻◻◻◻ जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह के निर्देश पर जनपद का आबकारी विभाग अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से लगातार विशेष अभियान चलाकर शराब माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर रहा है । इस क्रम में आज दिनांक 04.02.2018 को जनपद गौतमबुद्ध नगर की आबकारी टीम द्वारा दिल्ली बार्डर पर कालिंदी कुंज के पास रोडचेकिंग के दौरान हरियाणा राज्य से तस्करी कर लायी जा रही 18 पेटी (864 पौवा) बेस्टो ब्रांड की अवैध शराब के साथ एक टोयटा करोला कार नं DL 03 CY 3931 के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताया कि वह यह शराब फरीदाबाद से लाकर नोएडा के विभिन्न क्षेत्रों में सप्लाई करता है, उसके साथ शराब कारोबारी के कर्मचारी- सुमित भाटी निवासी- साकीपुर, राजेश कुमार निवासी- सोरखा व गौरव तोमर निवासी- हापुड़ शामिल रहते हैं। सम्बन्धित अभियुक्तों के खिलाफ सेक्टर 39 थाने में एफआईआर दर्ज करा कर वाहन व बरामद शराब जमा कराया गया।बरामद शराब की कुल कीमत लगभग 1 लाख रूपया है। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह के द्वारा दी गई है। राकेश चौहान अपर जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।*

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R