कानपुर मां बेटी की हत्या या आत्महत्या

 

*मासूम को छत से फेकने के बाद माँ ने लगायी छलांग, ग्यारहवी मंजिल से पहले बेटे को माँ ने फेंका,दोनो की हुयी मौके पर दर्दनाक मौत,कल्यानपुर के इन्द्रानगर के डिग्नीटी अपार्टमेंट की घटना।*

कानपुर शहर की बड़ी और दिल दहला देने वाली घटना से,,,,एक माँ ने अपने बड़े बेटे के सामने ही पांच साल के बेटे को ग्यारहवी मंजिल से फेकने के बाद खुद ही छलांग लगा दी,,,जिसमें माँ और बेटे की दर्दनाक मौत हो गयी घटना के पीछे के सही कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच पड़ताल कर रही है,,,
कल्यानपुर थाना क्षेत्र के इन्द्रानगर इलाके में बना डीग्नीटी अपार्टमेट से जुड़ी ये पूरी घटना है,,जहां पर अपार्टमेंट की ग्यारहवी मंजिल पर सीए पवन अग्रवाल का फ्लैट है,,,,पवन अग्रवाल का एक मकान पत्रकारपुरम में भी बना हुआ है,,,बताया गया कि दोपहर को पवन अग्रवाल अपनी पत्नी जया अग्रवाल अपने पांच साल के बेटे उत्कर्ष और सात साल के बेटे पार्थ के साथ अपार्टमेंट में पहुंची,,,और कुछ देर तक फ्लैट में समय गुजारने के बाद बेटे को लेकर गैलरी में आयी,,,,और अचानक बेटे को ग्यारहवी मंजिल की गैलरी से नीचे फेंक दिया,,,, अपने भाई को माँ के द्वारा नीचे फेंके जाने की घटना को अपनी आंखो से देखने के बाद पार्थ ने शोर मचाया,,,,बेटे का शोर सुनकर जैसे ही पवन अग्रवाल अपार्टमेंट से नीचे की ओर भागे ही थे,,कि अचानक जया ने भी छलांग लगा दी,,,, ,,ये नजारा देखकर वहा पर मौजूद लोगो के पैरो तलें जमीन खिसक गयी,,,घटना की जानकारी जिस किसी को हुयी,,,तो उनकी आंखे खुली की खुली रह गयी,,,,सूचना पर पहुंची पुलिस घटना स्थल पर पहुंची,,,लेकिन तब तक माँ और बेटे दोनों की सासें थम चुकी थी,,,दोनो के शवो को हैलट हास्पिटल पहुंचाया गया,,,पूछताछ के दौरान ये बात सामने आयी कि जया मानसिक बीमारी से परेशान थी,,जिसके चलते उसने ये कदम उठाया है,,,लेकिन क्या वाकई एक माँ के दिमाग का संतुलन इस कदर खराब था,,,कि उसने अपने जिगर से टुकड़े को ग्यारहवी मंजिल से नीचे फेंक दिया और खुद भी अपनी जीवन लीला खत्म कर ली,,,,या फिर इस हाई प्रोफाइल फैमिली में कुछ और ही चल रहा था,,,जिसके चलते ये घटना हुयी।।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R