दतिया सामाजिक कुंभ लक्ष्मी नारायण यज्ञ

ग्राम सेमई में सामाजिक कुंभ और लक्ष्मी नारायण यज्ञ 18 अप्रैल 2018 से 
कलेक्टर मदन कुमार ने अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण किया 
दतिया | 05-फरवरी -2018

 

   श्री रावतपुरा सरकार की सभ्यता में दतिया जिले के ग्राम सेमई में सामाजिक कुंभ और लक्ष्मी नारायण यज्ञ का आयोजन 18 अप्रैल से 26 अप्रैल तक होगा। इसके लिए कलेक्टर श्री मदन कुमार ने विभिन्न अधिकारियों के साथ सेमई पहुंचकर मार झड़ीदारी स्थान पर स्थल निरीक्षण किया। और अधिकारियों से चर्चा कर व्यवस्था में सहयोग के निर्देश दिए 
मौके पर उपस्थित श्री रावतपुरा सरकार रविशंकर महाराज द्वारा आयोजन के संबंध में जानकारी दी। कलेक्टर द्वारा सभी अधिकारियों को आने-जाने के रास्तों में सुधार, विद्युत व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, स्वच्छता तथा अन्य प्रशासनिक व्यवस्थाओं के संबंध में आयोजन समिति को सहयोग के निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर विकास श्री संदीप माकिन, एसडीएम सेवढ़ा श्री अशोक सिंह चौहान, संयुक्त कलेकटर श्री विवेक रघुवंशी, ईई पीएचई श्री महेश श्रीवास्तव, डीई एमपीव्ही श्री पीके शर्मा, ईई पीडब्लूडी श्री आरके हनुमंते, एसडीओ श्री व्यास सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
   आयोजन समिति की ओर से श्री केशव सिंह ने बताया कि 18 अप्रैल से 27 अप्रैल तक सामाजिक कुंभ में लाखों की संख्या में लोगों की आने की संभावना है। 25 हजार लोगों की रूकने के लिए एक हजार कार्टेज और बड़े-बड़े डोम बनाए जाएंगे। 250 एकड़ में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। देश के राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार अपनी प्रस्तुतियां

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R