आगरा परिषदीय विद्यालयों के निरीक्षण की समीक्षा
परिषदीय विद्यालयों के निरीक्षण कार्य की सीडीओ द्वारा की गई समीक्षा
ग्राम सुरेरा तथा कोडरी के ग्राम पंचायत सचिवों का वेतन रोकने के निर्देश
मुख्य विकास अधिकारी श्री रविन्द्र कुमार मांदड़ की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियों को गोद दिए गये सभी परिषदीय विद्यालयों की शैक्षिक गुणवत्ता व सुधार से सम्बंधित बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में अधिकारियों द्वारा परिषदीय विद्यालयों के निरीक्षण में पाई गयी आधारभूत कमियों व शैक्षिक गुणवत्ता के सम्बंध में बताया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने जिन अधिकारियों द्वारा विद्यालयों का निरीक्षण नहीं किया गया, उन पर नाराजगी प्रकट करते हुए इस माह में अवश्य ही निरीक्षण करने के निर्देश दिये अन्यथा उनका वेतन रोक दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जो भी अधिकारी विद्यालयों का निरीक्षण करने जायें, उस विद्यालय के शिक्षकों को शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार हेतु 10 बिन्दुआंे को निर्धारित कर कार्य करने के निर्देश दें तथा आगामी निरीक्षण में इन बिन्दुओं की प्रगति की समीक्षा करें। उन्होंने जिन विद्यालय भवनों के आसपास गन्दगी, जलभराव आदि की समस्यायें हों, उन्हें वहाॅं के ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान के माध्यम से ठीक कराने के निर्देश खण्ड शिक्षा अधिकारियों को दिये। उन्होंने ग्राम पंचायत सुरेरा तथा प्राथमिक विद्यालय कोडरी के शौचालय क्षतिग्रस्त पाये जाने पर संबंधित ग्राम पंचायत सचिवों के वेतन रोकने के निर्देश दिये।
बैठक में परियोजना निदेशक श्री अवधेश कुमार वाजपेयी, जिला विकास अधिकारी श्री योगेन्द्र पाठक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।
——–