लखनऊ यूपी बोर्ड परीक्षा आज से प्रारंभ 66 लाख छात्र-छात्राएं शामिल

लखनऊ यूपी बोर्ड परीक्षा आज से प्रारंभ 66 लाख छात्र-छात्राएं  देंगे परीक्षा  यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आज से प्रारंभ हो गई है इस परीक्षा में 66 लाख छात्र-छात्राएं शामिल होंगे जिसमें हाई स्कूल के 36 लाख 55, हजार 651 परीक्षार्थी होंगे वही इंटर में 29 लाख 81 हजार 527 छात्र छात्राएं भाग लेंगे यूपी में 85 49 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं  जिनमें 6 फरवरी से 22 फरवरी तक हाईस्कूल की परीक्षाएं  चलेगी इंटर की परीक्षा 6 फरवरी से 10 मार्च तक  कराई जाएंगी नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए सरकार ने कमरकस रखिए प्रत्येक सेंटरों पर CC कैमरा लगवाए गए हैं

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R