दिल्ली बिजली चोरों पर कसो शिकंजा

*पीएम मोदी ने बिजली चोरों पर कसा शिकंजा!प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसा शिकंजा कस दिया है कि अब बिजली चोरी करने वालों की खैर नहीं होगी। ऊर्जा मंत्रालय देशभर के 32,887 फीडर की ऑनलाइन मॉनिटरिंग कर रहा है। जिसमें चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। उत्तराखंड के 45 विद्युत फीडर पर सबसे अधिक बिजली चोरी हो रही है। इनमें से एक फीडर तो ऐसा भी है, जिस पर 90 प्रतिशत से ऊपर बिजली चोरी हो रही है। 

बिजली चोरी के मामलों में राजस्थान, केरल, हरियाणा, यूपी, बिहार, छत्तीसगढ़, असम, मेघालय, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड प्रमुख राज्य हैं। ऊर्जा मंत्रालय की ओर से जारी इंटिग्रेटेड पावर डेवलपमेंट स्कीम(आईपीडीएस) के डाटा के मुताबिक पूरे देश में इस वक्त 298 फीडर ऐसे हैं, जिन पर 90 प्रतिशत से ऊपर बिजली चोरी की जा रही है। इनमें से उत्तराखंड में भी एक फीडर है। इसके अलावा करीब 200 फीडर ऐसे हैं, जिनमें 75 से 90 प्रतिशत तक बिजली चोरी की जा रही है।

केंद्र सरकार ने वर्ष 2015 में उज्जवल डिस्कॉम्स एश्योरेंस योजना (उदय) लांच की थी। उस समय टारगेट रखा गया था कि वर्ष 2019 तक सभी राज्यों में लाइन लॉस 15 फीसदी से कम किया जाए। बावजूद इसके कई राज्यों में 30 प्रतिश से अधिक लाइन लॉस रिकॉर्ड किया जा रहा है। इन राज्यों में लाइन लॉस रोकने के लिए केंद्र सरकार लगातार दबाव बना रही है।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R