इलाहाबाद लाखों ने छोड़ी यूपी बोर्ड की परीक्षा
इलाहाबाद : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 में सख्ती का असर दिखने लगा है। दो दिनों में ही पांच लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने इम्तिहान को बॉय-बॉय कर दिया है। यह संख्या अभी और बढ़ने के
आसार हैं। वहीं, प्रदेश भर में 144 परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए हैं, जिनमें से 128 को बुधवार को ही पकड़ा गया है। परीक्षार्थियों के केंद्रों पर नकल सामग्री ले जाने में इस बार कमी भी आई है, क्योंकि पिछले वर्ष दूसरे दिन तक 265 परीक्षार्थी पकड़े जा चुके थे। प्रतापगढ़ जिले में एक परीक्षार्थी के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराई गई है। 1यूपी बोर्ड परीक्षा के दूसरे दिन ही छात्र-छात्रओं के इम्तिहान छोड़ने का आंकड़ा पांच लाख को पार कर गया है। बोर्ड प्रशासन ने पहले दिन की परीक्षा छोड़ने वालों का आंकड़ा संशोधित किया है, क्योंकि मंगलवार शाम तक सभी जिलों से रिपोर्ट नहीं आ सकी थी। बोर्ड प्रशासन की मानें तो छह फरवरी को हाईस्कूल के 69201 व इंटरमीडिएट के 220107 सहित कुल 289308 छात्र-छात्रओं ने परीक्षा छोड़ी है, जबकि बोर्ड मंगलवार शाम को यह संख्या एक लाख अस्सी हजार से अधिक बताई थी। इसी तरह बुधवार को हाईस्कूल के 214265 व इंटरमीडिएट के 1496 सहित कुल 215761 छात्र-छात्रओं ने परीक्षा छोड़ी है। दोनों दिन का आंकड़ा पांच लाख पांच हजार उनहत्तर पहुंचा है। इसी तरह से नकल करते परीक्षार्थियों का आंकड़ा दूसरे दिन बढ़कर 144 हो गया है। पहले दिन हाईस्कूल व इंटर में कुल 16 परीक्षार्थी पकड़े गए थे, जबकि बुधवार को प्रदेश भर में 128 परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए हैं। इनमें हाईस्कूल बालक 71, बालिका 21, इंटर बालक 31 व बालिका पांच हैं। प्रतापगढ़ में एक परीक्षार्थी के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराई गई है। दो दिन में पकड़े गए परीक्षार्थियों का आंकड़ा पिछले वर्ष काफी कम है। 1कुख्यात जिलों से भागे परीक्षार्थी : यूपी बोर्ड प्रशासन ने परीक्षा के दो दिनों में इम्तिहान छोड़ने वालों का जो आंकड़ा जारी किया है, उससे स्पष्ट है कि नकल के मामले में जो जिले कुख्यात रहे हैं, वहां विशेष निगरानी के कारण छात्र-छात्रएं परीक्षाएं छोड़ रहे हैं।