फिरोजाबाद सड़क हादसों में एक की मौत कई घायल
ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार एक की मौत-एक घायल*
फ़िरोज़ाबाद-थाना मटसैना क्षेत्र हमीरपुर निवासी 35 वर्षीय इंद्रपाल पुत्र निहाल सिंह अपने एक अन्य साथी के साथ थाना बसईमौहम्मदपुर क्षेत्र शंकरपुर किसी रिश्तेदारी में गए थे। वहाँ से लौटकर बाइक द्वारा देर सायं आ रहे थे। इसी दौरान थाना मटसैना क्षेत्र नगला डरुआ रोड पर तेज गति से आते ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। जिससे इंद्रपाल की मौके पर ही मौत हो गयी। साथी घायल हो गया। मौके पर पहुँचे एसओ मटसैना ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा बताया इंद्रपाल की मौके पर ही मौत हो गई शिकोहाबाद एटा रोड पर सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गए दो की हालत गंभीर बनी हुई है सभी को उपचार के लिए अस्पताल के लिए भेज दिया वही एक महिला भी बेहोशी की हालत में रोड किनारे पड़ी मिली जिसे डायल 100 ने उपचार के लिए भेजा