मथुरा शादी का झांसा देकर 2 वर्ष से बनाता रहा शारीरिक संबंध
शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप
मथुरा थाना कोतवाली में नया नगला, मोहन बुर्ज निवासी युवती ने नामजद युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर दो साल तक शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। विरोध पर जान से मारने की धमकी देकर चला गया।बुधवार को पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर युवक सोनू निवासी पुराना बस स्टैंड के पास कस्बा व थाना मकरानीपुर, झांसी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। पीड़िता का आरोप है कि वह नया नगला, मोहनबुर्ज स्थित मकान में परिवार के साथ रहती थी। इसी मकान में झांसी निवासी युवक सोनू रहकर कोचिंग करता था। दोनों में बोलचाल हो गयी। आरोप है कि इसके बाद युवक उसे शादी का झांसा देकर दो वर्ष तक शारीरिक शोषण करता रहा। जब शादी की बात की तो वह टाल-मटोल करने लगा। विगत पांच जनवरी को शादी को दबाव बनाने पर वह मकान छोड़ कर चला गया। कोतवाली प्रभारी एसपी सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच और आरोपी की तलाश की जा रही है।