बिहार दलित की जमीन पर अवैध कब्जा मंत्री पर मुकद्दमा
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर जमीन अवैध कब्जा के मामले में FIR दर्ज
बिहार | जमीन पर कब्जा करने के मामले में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। पटना जिले के दानापुर पुलिस थाने के प्रभारी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति विशेष अदालत के आदेश पर दो फरवरी को गिरिराज और 32 अन्य के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस को आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए निर्देश दिए जाने की मांग को लेकर शिकायतकर्ता ने अदालत में एक आवेदन दाखिल किया था।
नवादा से भाजपा सांसद गिरिराज सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री हैं। असोपुर गांव के शिकायतकर्ता राम नारायण प्रसाद ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसकी दो एकड़ छह डेसिमल जमीन पर कब्जा कर लिया। उसने बताया कि विरोध करने पर उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया। थाना प्रभारी ने बताया, ‘‘अदालत के आदेश के मुताबिक, भारतीय दंड संहिता और एससी/एसटी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच जारी है।’’
जमीन हथियाने का मामला दर्ज होते ही बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग की क्योंकि भाजपा उनकी पार्टी जदयू की सहयोगी है।