लखनऊ कांग्रेस का तीसरा मंडलीय सम्मेलन वाराणसी में 12 को
कांग्रेस तीसरा मण्डलीय सम्मेलन काराणसी में 12 फरवरी को
लखनऊ उत्तर प्रदेश कांग्रेस का तीसरा मण्डलीय कार्यकर्ता सम्मेलन 12 फरवरी को वाराणसी में होगा। कार्यकर्ता सम्मेलन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और यूपी प्रभारी गुलाम नबी आजाद , प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर सहित वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहेंगे।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अमरनाथ अग्रवाल ने बताया कि वाराणसी के श्री मुरारीलाल स्मारक प्रेक्षागृह(नागरी नाटक मण्डली), कबीर चौरा (पिपलानी चौराहा) में आयोजित इस मण्डलीय कार्यकर्ता सम्मेलन में वाराणसी मण्डल के जौनपुर, गाजीपुर, चन्दौली तथा वाराणसी के जिला-शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं महासचिव, स्थानीय निकाय चुनाव के प्रत्याशी, 2014 का लोकसभा एवं 2017 का विधानसभा चुनाव लड़े प्रत्याशी, मण्डल के प्रदेशीय उपाध्यक्ष व महामंत्री, सेवादल के जिला , शहर मुख्य संगठक, महिला कांग्रेस के जिला – शहर अध्यक्ष, युवा कांग्रेस, राष्ट्रीय छात्र संगठन के लोकसभा , विधानसभा अध्यक्ष और वाराणसी मण्डल से संबंधित जिलों के विभागों , प्रकोष्ठों के जिला, शहर अध्यक्ष शामिल होंगे।
प्रवक्ता ने बताया कि इसके पहले 28 जनवरी को मेरठ मंडल एवं 3 फरवरी को लखनऊ में लखनऊ मंडल के कार्यकर्ता सम्मेलन के सफल कार्यक्रम से कार्यकर्ताओं में जोश एवं उत्साह है।