नई दिल्ली ISI को जानकारी देने वाला वायु सेना का ग्रुप कैप्टन गिरफ्तार

-ISI को खुफिया जानकारी देने वाला वायुसेना का ग्रुप कैप्टन गिरफ्तार*
नई दिल्ली,
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ के लिए जासूसी करने व उसको गोपनीय दस्तावेज मुहैया कराने के आरोप में एयरफोर्स के ग्रुप कैप्टन अरुण मारवाह (51) को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। सूत्रों ने बताया कि यहां वायुसेना मुख्यालय में तैनात रहे इस ग्रुप कैप्टन को काउंटर इंटेलिजेंस विंग की ओर से करीब 10 दिनों तक की गई पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया।

एक सूत्र ने बताया, ‘दिल्ली पुलिस अब आगे की जांच करेगी। अधिकारी को सरकारी गोपनीयता कानून के तहत आरोपित किया गया है।’ आरोपी अधिकारी कथित तौर पर वॉट्सऐप के जरिए एक महिला को गोपनीय दस्तावेज लीक कर रहा था। सूत्रों ने बताया कि उसने एक सोशल मीडिया वेबसाइट के जरिए महिला से दोस्ती की थी। वायुसेना की काउंटर इंटेलिजेंस विंग के जांच अधिकारी इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि वह पाकिस्तान की ओर से चलाए जा रहे किसी बड़े जासूसी गिरोह का हिस्सा तो नहीं था। वायुसेना ने इस मामले में आधिकारिक तौर पर टिप्पणी नहीं की है।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R