आगरा कमिश्नर DM की फटकार के बाद अवैध कब्जा की नाप करने पहुंचे नायक तहसीलदार

कमिश्नर DM की फटकार के बाद  नाप करने पहुंचे नायब तहसीलदार आगरा कई वर्षों से  अधिकारियों के चक्कर  काट रहा एक किसान  आखिरकार  उस मंजिल तक पहुंचता दिखाई दे रहा है  जिसकी उसे तलाश थी सैकड़ों बार  तहसील दिवसों  अधिकारियों को  प्रार्थना पत्र देकर अवैध कब्जा  हटवाने की मांग  की थी  सपा बसपा  अब बीजेपी सरकार में  उसने प्रार्थना पत्र दिया  लेकिन  अधिकारियों के कानों तक जूं तक नहीं रेंगी  नतीजा  यह हुआ के  SDM एत्मादपुर ने वृद्ध किसान को  फटकारते हुए  उसका प्रार्थना पत्र भी फाड़ दिया  और  ऑफिस से  अपमानित कर  बाहर का रास्ता दिखा दिया  वृद्ध किसान  आंखों में दो बूंद आंसू के लिए  कमिश्नर और डीएम से गुहार  लगाने पहुंचा  DM कमिश्नर ने  किसान की  समस्या सुनी और  sdm एत्मादपुर को फटकार लगाई  फटकार सुन  SDM  एत्मादपुर  ने  आनन-फानन में दबंगों द्वारा  चकरोड पर अवैध कब्जा कर खेत में जोत लेने  की नाप तोल  कराने के लिए  नायक तहसीलदार  व कानूनगो  लेखपाल को  भेजा  पीड़ित का कहना है कि  कमिश्नर  और DM ने  13 तारीख तक  अवैध कब्जा  हटाने के  SDM एत्मादपुर को आदेश दिए हैं कल दिनांक 10 फरवरी को सरकार द्वारा किसान दिवस मनाया जा रहा है लेकिन किसान अपनी समस्याओं को लेकर अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं कमिश्नर और DM की फटकार के बाद SDM एत्मादपुर ने अवैध कब्जा की नाप तोल करने भेजें नायब तहसीलदार कानूनगो 2 दिन पहले SDM ने दबंगई दिखाते हुऐ पीड़ित किसान को फटकार कर प्रार्थना पत्र फाड़ दिया था सालों से दर-दर भटक रहा था किसान रास्ता निकालने को दिया था प्रार्थना पत्र दबंगों का है रास्ते पर कब्जा पीड़ित का नंबर 9758 76 72 73 राजवीर सिंह निवासी बास बौडिया थाना बरहन आगरा

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R