मध्य प्रदेश सिंगरौली डकैती से पहले 4 डकैत गिरफ्तार दो फरार

डकैती की योजना बनाने  वाले  चार लुटेरों को पकड़ा  दो फरार मध्य प्रदेश सिंगरौली पुलिस को  सूचना मिली के  कुछ लोग  डकैती की  योजना बनाते हुए  अपनी गाड़ी  में लोग सजहर घाटी के नीचे लंघाडाड गांव को जाने वाली रोड के किनारे सफेद रंग की मारूती वैन गाडी मे बैठकर 5-6लोग रीवा से बैढन जाने वाली बस में लूट पाट व डकैती डालने की योजना बना रहे थे। सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जो जिला सिंगरौली पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन के निर्देशन में एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सूर्यकांत शर्मा एवं एस.डी.ओ.पी. देवसर श्री एस.एन सिंह बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना जियावन. अखिलेश अग्निहोत्री के आदेशानुसार पुलिस टीम तीन पार्टी बनाकर रेड कार्यवाही की गई जिसमें दो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल तरफ भाग निकले और बाकि बदमाश पकडे गये आरोपी 1.अहमद रजा उर्फ दादू पिता मोहम्मद सरीफ उम्र 22 वर्ष साकिन हर्रा चंदेल 2.सब्बीर अली उर्फ बाबा पिता मोहम्मद मुस्तफा उम्र 21 वर्ष सा. हर्रा चंदेल 3.अब्बास उर्फ छोटकू पिता मुबारक मुसलमान उम्र 21 वर्ष निवासी हर्रा चंदेल 4.मोहम्मद रब्बानी पिता मोहम्मद मुल्फान उम्र 20 वर्ष निवासी खोभा के मिले जिनके कब्जे से आला जरब लोहे का बका ,चाकू ,राड लाठी टार्च एवं घटना स्थल से मारूती बैन बिना नंबर की जप्त की जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं थाना में अपराधियों के विरुद्ध अपराध क्र. 50/18 धारा 399,402 ता.हि. कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया थाना प्रभारी व्दारा गठित टीम सहा.उप.नि.- श्यामबिहारी व्दिवेदी ,सहा.उप.नि.- सुरेश वर्मा,प्रआर. 538 महेन्द्र त्रिपाठी ,प्रआर. 412 संजीत सिंह ,प्रआर.197 प्रमोद तिवारी,प्रआर. 180 सुरेश शुक्ला ,आर.384 शैलेन्द्र सिंह ,आर. 317 राजबहोर ,आर.383 राजेश सिंह,आर.347 आशीष व्दिवेदी,आर.616 राहुल खजुरिया एवं IPC के विरुद्ध के तहत कार्यवाही की गई व थाना जियावन के पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R