आगरा आयुक्त की अध्यक्षता में मंडलीय कानून व्यवस्था की बैठक

आयुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक सम्पन्न
निरोधात्मक कार्यवाही व पैदल गश्त करने के दिये निर्देश
     आयुक्त  के0 राममोहन राव की अध्यक्षता में मण्डल में कानून व्यवस्था स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गयी। जिसमें आयुक्त ने जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक द्वारा सप्ताह में 02 बार पैदल गश्त किये जाने तथा कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ करने हेतु निरोधात्मक कार्यवाही ठीक से किये जाने के निर्देश दिए।
     बैठक में आयुक्त ने पुलिस महानिरीक्षक आगरा जोन श्री राजा श्रीवास्तव के इस सुझाव पर की सभी स्तर के अधिकारियों द्वारा भी पैदल गश्त किया जाय, पर कहा कि अधिकारीगण पैदल गश्त के समय का फोटो ग्राफ्स भी उन्हें व्हाटसअप पर उपलब्ध करायें। मण्डल में अतिक्रमण हटाये जाने के सम्बन्ध में हुई कार्यवाही की समीक्षा के दौरान आयुक्त ने सभी जिलाधिकारियों को कहा कि वे नगर आयुक्तों के साथ बैठक करके इस प्रकार अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करें कि पुनः अतिक्रमण न होने पाये। गलत ढंग से असेम्बलिंग किये गये वाहनों तथा माॅडल परिवर्तन कर बनाये गये अनधिकृत वाहनों का संचालन पूरे मण्डल में न होने पाये, इसे सम्भागीय परिवहन अधिकारी व अन्य परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित किया जाय।
    बैठक में मैनपुरी जनपद में यू0पी0 100 के वाहनों द्वारा किसानों की मिट्टी आदि से लदे वाहनों के रोके जाने की शिकायत पर निर्देशित किया गया कि यू0पी0 100 पर तैनात कर्मियों द्वारा इन्हें कदापि न रोका जाय।
    बैठक में जिलाधिकारी आगरा श्री गौरव दयाल द्वारा थानों में सीज वाहनों के खड़े होने से हो रही दिक्कतों के दृष्टिगत सुझाव दिया गया कि ऐसे वाहनों को अन्यत्र स्थान चयन कर खड़ा कराया जाय। जिस पर आयुक्त ने इसे क्रियान्वित किए जाने के निर्देश दिए।
    आयुक्त ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमित पाठक द्वारा मोटर साइकिल से भ्रमण कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्यवाही तथा आगरा में यातायात संचालन में हुए सुधार की सराहना की। उन्होंने निरोधात्मक कार्यवाही पर विशेष बल देते हुए कहा कि लूट की घटनाओं पर तत्काल कार्यवाही की जाय तथा उसे वर्क आउट किया जाय। उन्होंने थाना, तहसील व ब्लाक सहित अन्य शासकीय कार्यालयों तथा उनके शौचालयांे को साफ-सुथरा किये जाने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही इन स्थानों पर पीने के पानी व बैठने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाय।
    बैठक में एण्टी भू-माफिया चिन्हित करने और उन पर की गयी कार्यवाही, गुुण्डा एक्ट में की गयी कार्यवाही, लम्बित विवेचना तथा वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही की भी समीक्षा की गयी।
    बैठक में एस0एस0पी0 आगरा श्री अमित पाठक ने बताया कि उनके द्वारा 15 पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी है तथा 03 को जेल भेजा गया है।
    एस0पी0 यातायात श्री टी0एस0 सिंह ने बताया कि हेलमेट न लगाने वालों के विरुद्ध गहन जाॅच की जा रही है। इसमें 90 प्रतिशत सफलता मिली है। आगामी एक माह के अन्दर इसमें शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त कर ली जायेगी ताकि कोई भी दोपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के न चले।
   बैठक में पुलिस महानिरीक्षक श्री राजा श्रीवास्तव, जिलाधिकारी आगरा श्री गौरव दयाल, जिलाधिकारी फिरोजाबाद नेहा शर्मा, जिलाधिकारी मैनपुरी श्री प्रदीप कुमार,  जिलाधिकारी मथुरा श्री सर्वज्ञराम मिश्रा, एस0एस0पी0 आगरा श्री अमित पाठक सहित फिरोजाबाद, मैनपुरी व मथुरा के पुलिस अधीक्षक व अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
——————-

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R