बिजनौर 101 जोड़ों का विवाह संपन्न मौजूद रहे अधिकारी

बैंकिंग न्यूज

बिजनौर में  मुख्यमंत्री योगी  की योजना के तेहत बिजनौर इंदिरा बाल भवन में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में जिले से सभी अधिकारी व सम्मानित लोग उपस्थित हुए एक से एक नव दंपत्तियों ने  एक दूजे को  वर माला पहनाकर  एक दूजे का दामन थामा सात फेरों की रस्म के बादजलपान की व्यवस्था की गई सभी को भोजन  कराया गया जिलाधिकारी व अन्य अधिकारी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे बिजनौर से मोहम्मद इमरान की रिपोर्ट

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R