गौतमबुद्धनगर मंत्री महेश शर्मा ने पेंशन धारकों को दी पेंशन

गौतम बुद्ध नगर◻सासंद आदर्श ग्राम कचेड़ा बारसाबाद मे विकास योजनाओं के निरीक्षण के दौरान वृद्धावस्था ,निराश्रित महिला पेन्शन के नवीन आवेदकों को उनकी पेशंन स्वीकृत के उपरांत पेशंन की पहली किश्त पेशंनरो के खातों मे स्थानांतरित हो जाने पर . मंत्री पर्यटन ,संस्कृति एवं जलवायु परिवर्तन भारत सरकार, महेश शर्मा के द्वारा 23वृद्धजनो, निराश्रित महिलाओ को पेशंन स्वीकृत प्रमाण पत्रो का वितरण कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर मा.विधायक दादरी श्री तेजपाल नागर ,मुख्य विकास अधिकारी श्री अनिल कुमार सिंह तथा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।जिला समाज कल्याण अधिकारी आनंद कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि जनपद मे पेशंन के पात्र ब्यक्तियों को चिन्हित कर उनके आवेदन पत्र भरवाये जाने हेतु निरन्तर शिविर का आयोजन किया जा रहा है।*

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R