साइकिल सवार को बचाने के चक्कर मे एसडीएम की गाड़ी पलटी
अमेठी शाहगढ:- मुंशीगंज कोतवाली के पावर हाउस के पास बाइक सवार को बचाने के चक्कर मे बोलेरो खेत मे गिरी। जिसमे गाड़ी 4 लोग सवार थे। मामला अमेठी मुसाफिरखाना राज्य मार्ग पर दोपहर करीब 12.30 बजे उपजिलाधिकारी अभय कुमार पांडेय को उनके आवास एचएएल से लाने जा रही बोलेरो संख्या UP 36 D 3004 अज्ञात बाइक सवार को बचाने के चक्कर मे पलट गयी। जो कई चक्कर पलटते हुए खेत मे जा गिरी। जिसमे दो को गम्भीर चोटें आयी है। गाड़ी पर सवार अर्दली, 2 गार्ड, ड्राइवर को लोगो की मदद से निकाला गया । बाइक सवार मौके से भाग निकला।