एटा इंटर कॉलेज में फर्जी नियुक्तियां भेजा नोटिस
वर्णी जैन इण्टर कालेज में अध्यापकों की नियुक्ति में फर्जीबाड़ा
प्रशासन की हीलाहवाली से शिक्षण संस्थान में जमकर हो रहा गोलमाल
एटा। शहर के बीचोंबीच स्थित मोहल्ला प्रेमनगर में संचालित शिक्षण संस्थान वर्णी जैन इण्टर कालेज में भ्रष्टाचार की सारी हदें पार कर दी गयी हैं। कालेज की भूमि तक पर भू-माफियाओं का ग्रहण लग चुका है। अब तो हद यह है कि कालेज में अहम भूमिका निभाने वाले शिक्षकों की भर्ती में भी गोलमाल चल रहा है। एक बार फिर कालेज में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए कुछ राजनीतिज्ञ और शिक्षण संस्थान से संबद्ध प्रशासनिक अधिकारी अपने चहेतों को नियुक्त करने का नया फार्मूला अख्तियार कर लिया गया है। कल अर्थात आज 11 फरवरी 2018 को प्रवक्ता एवं प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक पद हेतु साक्षात्कार का दिन निर्धारित कर दिया गया है, वह भी ऐसे स्थान पर जिसका नियमावली के तहत निर्धारण होना ही नहीं चाहिए अर्थात जिस कालेज में शिक्षकों की नियुक्ति होनी है तो उस कालेज में ही साक्षात्कार होना चाहिए या फिर वैकल्पिक तौर पर नोडल अधिकारी यानि कि जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय में साक्षात्कार होना चाहिए लेकिन इस वर्णी जैन इण्टर कालेज में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर होने वाले साक्षात्कार का स्थान तीसरे स्थान (एक राजनीतिज्ञ) के स्कूल में रख दिया गया है जो कि नियम विरुद्ध है। इस पूरे प्रकरण को लेकर वर्णी जैन इण्टर कालेज के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रबन्धक कैलाश चन्द्र जैन एडवोकेट ने प्रशासनिक स्तर से लेकर शासन स्तर तक शिकायतें एवं आईजीआरएस पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज करा दी है।
वर्णी जैन इण्टर कालेज के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रबंधक कैलाश चन्द्र जैन एडवोकेट द्वारा की गई शिकायत के अनुसार 29 अक्टूबर 2017 को प्रवक्ता (हिन्दी) व प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक (कला) के चयन हेतु समिति के लिए मीटिंग प्रस्तावित की गयी थी लेकिन कम छात्रों की संख्या की वजह से मीडिया की उपस्थित में मीटिंग को निरस्त कर दिया गया। इसके बावजूद कालेज के वर्तमान प्रबन्धक अनिल कुमार जैन ने 11 फरवरी 2018 को शिक्षकों की नियुक्ति के लिए साक्षात्कार का समय निश्चित कर दिया। चैंकाने वाली बात यहां यह है कि इस साक्षात्कार के लिए नियमानुसार कालेज के अध्यक्ष से अनुमति व सहमति लेनी अनिवार्य थी लेकिन अध्यक्ष कैलाश चन्द्र जैन एडवोकेट का साफ कहना है कि उनकी अनुमति के बिना किसी तरह की मीटिंग या कोई साक्षात्कार ही नहीं किया जा सकता, परन्तु इन सबको दरकिनार करते हुए वर्तमान प्रबन्धक ने अपनी मनमानी से आज 11 फरवरी 2018 को साक्षात्कार की तिथि भी नियत कर दी है। कालेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष कैलाश चन्द्र जैन एडवोकेट ने इस सम्बन्ध में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों सहित शिक्षा मंत्री एवं शासन स्तर तक पूरे प्रकरण की शिकायत प्रेषित कर दी है। ताकि कालेज में सही शिक्षकों की नियुक्ति हो सके जिससे छात्रों का भविष्य संवर सके।
क्या कहते हैं अधिकारी… —
*निल-बटा-निल माना जायेगा साक्षात्कार- डीआईओएस*
एटा। श्री वर्णी जैन इण्टर कालेज में शिक्षकों की भर्ती प्रकरण को लेकर जब इस संवाददाता ने जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) से वार्ता की तो उन्होंने साफ किया कि वर्णी जैन इण्टर कालेज में शिक्षकों की कोई कमी ही नहीं है क्योंकि वहां छात्र संख्या काफी कम है। इसके बावजूद यदि कालेज के प्रबंधक द्वारा शिक्षकों की नियुक्ति के लिए किसी प्रकार के साक्षात्कार का समय नियत किया गया है तो वह नियम विरुद्ध है और उस साक्षात्कार के बाद भी कोई भी नियुक्ति मान्य नहीं होगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस सम्बन्ध में कालेज प्रशासन को उनके द्वारा पहले भी नोटिस जारी किया जा चुका है।