आगरा बच्चे की मौत की कीमत 40 झोलाछाप डॉक्टर
आगरा 40,000 में मौत का सौदा झोलाछाप आगरा मोहब्बत की नगरी में अनेकों कारोबार धड़ल्ले से चल रहे हैं उसी कारोबार में झोलाछाप डॉक्टरों ने अपने अपने घरों पर हॉस्पिटल खोल रखे हैं स्वास्थ्य लाभ आंखें बंद कर बैठा है कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर 12 को नोटिस थमाकर उनसे मोटी रकम वसूल का है पिछले हफ्ते दर्जनों पैथोलॉजी डॉक्टरों को नोटिस देकर एक लिस्ट तैयार की थी जिसमें झोलाछाप फर्जी डॉक्टर अंकित से लेकिन रकम के आगे सब डिग्री धारक बन गए हर रोज एत्माउददौला क्षेत्र में लोगों के जीवन से खिलवाड़ किया जाता है सैकड़ों लोगों की मौतें हो चुकी है हजारों बच्चे किलकारियां देने से पहले ही उनकी किलकारियां बंद कर दी जाती है प्रत्येक दिन कोई ना कोई घटना किसी न किसी हॉस्पिटल मैं देखने को मिलती है डॉक्टरों की लापरवाही झोलाछापों की कमाई के आगे लोगों की जिंदगी से हाथ धोना पड़ता है थाना एत्माद्दौला के तेरी बगिया क्षेत्र में एक बंगाली डॉक्टर के यहां 6 माह के बच्चे की गलत इंजेक्शन लगाने के कारण मौत हो गई सूचना पर क्षेत्र की पुलिस पहुंच गई लेकिन पुलिस ने मिलकर सौदा करना प्रारंभ कर दिया बच्चे की मौत की कीमत 40,000 आंकी गई और पुलिस को अलग से रकम देने की बात हुई 10 मिनट के अंदर पुलिस ने मामला रफा-दफा कर दिया और आरोपी झोलाछाप डॉक्टर को दुकान से भगा दिया बंटू निवासी बाघ जोगी थाना खजौली अपने छह माह के बच्चे को तेरी बगिया बंगाली डॉक्टर के यहां दवा दिलवाने आया था डॉक्टर ने जय मां के बच्चे को इंजेक्शन लगा दिया 10 मिनट के अंदर बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई मौत से परिवार सीखने लगा लेकिन खाकी के पहुंचने के बाद परिजनों को अपने आंसू पहुंचने पड़े झोलाछाप डॉक्टर से ₹40000 पुलिस ने पीड़ित को दिलवाने की बात कही और मामला रफा-दफा करा दिया क्या ऐसे झोलाछाप डॉक्टरों पर पुलिस मेहरबान है कहावत है कै ईश्वर मेहरबान तो गधा पहलवान यह कहावत आज सिद्ध हो गई के इस कलयुग में का कि भगवान है इसलिए अवैध धंधे झोलाछाप डॉक्टरों की धड़ल्ले से कमाई चल रही है सूत्रों की माने तो झोलाछाप डॉक्टर गलत इंजेक्शन लगाने के कारण कई बच्चों की जान ले चुका है लेकिन हर बार पुलिस बचा कर इसे डॉक्टर को संजीवनी देती है क्या पुलिस के इशारे पर ही इसकी दुकान चल रही है स्वास्थ्य विभाग आंखों पर पट्टी बांधे क्यों बैठा है