नहीं रहीं मशहूर टीवी एक्ट्रेस,’कुमकुम भाग्य’

नई दिल्ली। मनोरंजन जगत से आए दिन दुखद खबर सामने आती रहती है। इस बीच टीवी इंडस्ट्री से एक और दुखद खबर आई है, जिससे आपको तगड़ा झटका लगने वाला है। खबर है कि ‘कुमकुम भाग्य’ की मशहूर टेलीविजन और फिल्म अभिनेत्री आशा शर्मा का निधन हो गया है। सीरियल में उन्होंने दादी के किरदार से खूब सुर्खियां बटोरी थीं। वहीं, अब उनके निधन से टीवी और फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। आशा शर्मा को ओम राउत की ‘आदिपुरुष’ में एक छोटी सी भूमिका में देखा गया था, जिसमें प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान लीड रोल में थे।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R