जालौन मारे आंख कहे चाची गोली से चाची और खुद को उड़ाया
????????????????????
*जालौन:- इश्क का नशा ऐसा होता है जिसमें रिश्ते नाते सब कुछ भूल जाते हैं लोग ऐसा ही एक मामला जालौन में आया है एक गाने की तर्ज पर गाने के बोल हैं जेठ का लड़का महा पापी मारे आंख कहे चाची जालौन में एक युवक अपनी ही चाची से प्यार कर बैठा प्यार में युवक ने पहले तो अपने चाचा को मार दिया खैर उसके बाद कुछ दिन बाद प्यार परवान चढ़ता गया और कल गोली मारकर चाची की हत्या कर दी उसके बाद युवक ने खुद कि गोली मारकर जीवन लीला समाप्त कर ली यह चर्चा का विषय बन गया है कर बैठा चाची से प्यार चाची को गोली मार खुद मारी गोली,*
*युवक की मौके पर मौत, महिला गंभीर रूप से घायल,*
*घायल महिला को जिला अस्पताल में कराया भर्ती,*
*जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस,*
*एक साल पहले महिला के पति की युवक ने की थी हत्या,*
*आटा थाना क्षेत्र के भभुआ गांव की घटना।*