उन्नाव ट्रकने कांवरियों की गाड़ी को मारी टक्कर चार की मौत दर्जनों घायल
उन्नाव चकलवंशी से मियागंज रोड नहर के पास ग्राम मेथी टुकूर मे हुआ बड़ा हादसा चार लोगों की मौत दर्जनो घायल.
मियागंज की ओर से आ रहे ट्रक ने पिकअप लोडर को टक्कर मारी जिससे लोडर रोड के नीचे पलट गया. उसमें बैठी सवारी और ड्राइवर समेत 4 लोगों की मौत अन्य दर्जनो लोग घायल घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जिसमें बच्चे भी शामिल हैं मृतक एवं घायलों के विवरण कुछ इस प्रकार हैं
4 मृतक के नाम
.सोनी 56 पत्नी राधेलाल भडुआ माखी
.बुधाना 50 पत्नी बुद्धिलाल
.सन्तोषी 30 पत्नी घन्श्याम
.अज्ञात
………
घायलों की सूची
.सुनीता 30 पत्नी मदन
.पूजा 35 पत्नी गोविंद
.संतोष 30 पुत्र घनश्याम
.सरला 35 पत्नी बेचेलाल, इसका बच्चा खुशी 3, सुमित 4, खुशबू 6
.कृष्ना 30 पत्नी रमेश
.नीलम 30 पत्नी राजेश
.अनीता 30 पत्नी दिनेश
.विकाश का 3 साल का बेटा अमन
.गुड्डी 34 पत्नी रामबरन
.सोनी 28 पत्नी सोनू बदनखेड़ा माखी
.शांति 40 पत्नी रामसजीवन, इनका पुत्र आकाश 2
.खुसबू 3 पुत्री मदन
.शुशीला 35 पत्नी चंद्रपाल
.नन्हकी 55 पत्नी नेवाजी
.भावनमती 60 पत्नी रघुराज
सभी निवासी सदमपुर सफीपुर
…..